ग्राम मेऊ में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। गौरव ग्राम मेऊ के मारुति चौक से हर गली मोहल्ले से होते हुए अक्षत कलश यात्रा निकाली गई
जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं एंव पुरूष शामिल हुए। ज्ञात हो कि 22 जनवरी राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होनी है जिसके तहत भक्त स्वप्रेरित होकर कलश यात्रा निकाल रहे है साथ ही साथ निमंत्रण भी दे रहे है हर घर मे।

कलश यात्रा के दौरान कीर्तन करते हुए भगवा झंडा लहराते हुए पूरा ग्राम राममय हो गया था श्री राम जी की जयघोष लगाते जा रहे थे सभी मे उत्साह अपने चरम पर था ।
कलश यात्रा में मेहन्दी के महराज लखन महाराज पूर्व विधायक श्री अम्बेश जांगड़े जी , श्री नंदकुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा जनपद सदस्य मनोज चौहान ,सोनाउ राम साहू शिवप्रसाद साहू ,दिलीप पटेल, प्रदोष शर्मा मनु शर्मा गौरव शर्मा आलोक शर्मा, महंत गुहाराम साहू बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।