जिला पंचायत के सभी 10 सदस्य निर्विरोध चुने गए जिला योजना समिति के सदस्य

(संजीत सोनवानी)

नगरपालिका से  रामअवध सिंह, नगर परिषद से डॉ. सुनील कुमार चौरसिया जिला योजना समिति अनूपपुर के सदस्य निर्वाचित

अनूपपुर।  जिला योजना समिति अनूपपुर के सदस्यों का निर्वाचन शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से 10 सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत के सदस्यों की संख्या 10 होने से सभी 10 अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के नियम 11 (1) के तहत जिला योजना समिति निर्वाचन ग्रामीण की पीठासीन अधिकारी एसडीएम अनूपपुर  दीपशिखा भगत ने सम्यक् रूप से निर्वाचित घोषित किया। निर्वाचित होने वाले जिला पंचायत सदस्यों में  भुवनेश्‍वरी सिंह, भूपेन्द्र सिंह,  किरण देवी चर्मकार, रामजी रिन्कू मिश्रा,  रंजीत सर्राटी,  नर्मदा सिंह,  दरोगा सिंह, यशोदा सिंह,  पार्वती राठौर,  भारती केवट शामिल हैं। दूसरे चरण में जिले के नगरपालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों में से एक-एक सदस्यों का जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न हुआ।

जिसमें नगर परिषद से एक सदस्य के निर्वाचन हेतु डाले गए मतों की संख्या 85, कुल विधिमान्य मतों की संख्या 82, अविधिमान्य मतों की संख्या 3 रही। निर्भय नारायण राव को 24 मत तथा डॉ. सुनील कुमार चौरसिया को 58 मत प्राप्त हुए। इस तरह सर्वाधिक 58 मत प्राप्त कर डॉ. सुनील कुमार चौरसिया निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह नगरपालिका परिषद से जिला योजना समिति अनूपपुर के सदस्य के निर्वाचन हेतु डाले गए मतों की संख्या 61, कुल विधिमान्य मतों की संख्या 61, अविधिमान्य मतों की संख्या निरंक रही। अभ्यर्थी  रामअवध सिंह को 53, रजिया बेगम को 8 मत प्राप्त हुए। इस तरह सर्वाधिक 53 मत प्राप्त कर  रामअवध सिंह निर्वाचित घोषित किए गए।

पीठासीन अधिकारी  दीपशिखा भगत ने निर्वाचित घोषित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्वाचन के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखी गई थीं।

इन्हें भी पढ़े