पलारी में भव्य दशहरा उत्सव मनाने सर्वदलीय बैठक संपन्न, दशहरा समिति का गठन

(नीलकमल आजाद)
पलारी । नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में दशहरा उत्सव को भव्यता पूर्वक मनाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दशहरा समिति के गठन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर सहमति जताई गई। उपस्थित सदस्यों ने रावण निर्माण, आर्थिक सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। सभी ने पूर्व की भांति इस बार भी दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का समर्थन किया। साथ ही, रावण की प्रतिमा का निर्माण एक अच्छे कारीगर से कराने और समय रहते इसका ठेका देने पर जोर दिया गया। वही बैठक में नगर के सभी गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारियों से कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग लेने की बात कही गई ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग इस उत्सव से जुड़ सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने कहा कि दशहरा उत्सव पूरे नगरवासियों का मुख्य कार्यक्रम है। इसे हम सब मिलकर सभी के सहयोग से मनाएंगे, जिससे नगर का गौरव बना रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे अंचल में होती है, इसलिए इसकी गरिमा को बनाए रखना हम सभी का फर्ज है।बैठक में इंद्र देव वर्मा, बृजमोहन साहू, हितेंद्र ठाकुर, झड़ी राम कनौजे, शेखर वर्मा, रोहित साहू, मनीष चंद्राकर, पिंटू वर्मा (नगर पंचायत उपाध्यक्ष), कृष्णा देवांगन सहित अन्य लोगों ने अपने सुझाव दिए। सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों एवं पुराने सदस्यों को भी नई समिति में जोड़ने पर बल दिया।
इस अवसर पर शैलेंद्र रजक, अमित वर्मा,संतोष देवांगन, मनोज वर्मा, अमर नाथ खूंटे, रितेश गुप्ता, यमलोक साहू, साधराम साहू, लेखु वर्मा, नारायण धीवर, पुनीत निषाद, नेमसिंह बांधे, कुमार धीवर, चेतन वर्मा, रवि ध्रुव, डोमार वर्मा, ताजेंद्र कन्नौजे, शेरखान, जगदीश पटेल, राजेंद्र साहू, शैलेंद्र धीवर, मनीष बघेल, हर्षू वर्मा, दिलीप यादव, पुनीत रजक, सौरभ वर्मा, प्रकाश वर्मा, सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।