जांजगीर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का आरक्षण का आबंटन 19 दिसम्बर को

पंकज कुर्रे 

जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रवर्गवार आरक्षण लाट के जरिये आबंटन के प्रयोजन के लिये छ.ग. पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 30 तथा सहपठित छत्तीसगढ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के उपनियम 6 (क) (ग) के तहत कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण आबंटन के लिये 19 दिसम्बर 2024 निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों एवं वार्डों के आरक्षण आबंटन की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में 17 दिसम्बर को किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े