रामनगरी की तरह सजा अमलाई नगर, 22 जनवरी को विशाल भंडारा 23 को विशाल जागरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाजसेवी पवन चीनी की अपील

संजीत सोनवानी/संवाददाता


अनूपपुर lपूरे देश में धर्म को लेकर एक अलग ही माहौल  तैयार है इससे पहले आज तक धर्म के लिए ऐसा जुनून आम लोगों में नहीं देखा गया होगा। इस बीच अनुपपुर जिले के नगर परिषद अमलाई क्षेत्र में युवा पीढ़ी के समाजसेवी पवन चीनी  एवम मित्र मंडली के द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को इतना बृहद बना दिया है जिसकी कल्पना नहीं किया गया होगा इस  कार्यक्रम में हजारों आमंत्रण पत्र कैलेंडर  बांटे गए है वहीं अनूपपुर जिले के अलावा शहडोल जिले के लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिस पर लगभग हजारों की संख्या में भक्तगण विशाल भंडारे के आयोजन में शामिल होने की संभावना बताई जा रही है वहीं पूरे अमलाई से लेकर बरगवां मंदिर तक विशाल रूप से बड़े-बड़े भगवा झंडे लगाया जा रहा हैं जो देखने में भव्यता की बयार लग रही है ऐसा लग रहा है जैसे अयोध्या के श्री राम की नगरी अमलाई खुद ही अयोध्या बन चुकी है। कोई कसर बाकी नहीं रखते हुए यहां पर 22 तारीख सोमवार को दक्षिण मुखी बरगावनाथ में विशाल भंडारे का आयोजन के साथ-साथ 23 तारीख मंगलवार को सारेगामापा में प्रस्तुति कर चुकी वैशाली रैकवार का भी आगमन हो रहा है जो चार चांद लगाने में कोई कसर छोड़ने वाले नहीं है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन चीनी एवं मित्र मंडली के द्वारा क्षेत्र के समस्त लोगों से अपील की गई है की भगवान के इस कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं कृपया  प्रसाद ग्रहण करने जरूर पहुंचे और साथ ही राम रस के बिखरने वाले जागरण का आयोजन में शामिल होकर आनंद प्राप्ति करें।



 

र

विशाल भंडारे का हो रहा आयोजन

नगर परिषद क्षेत्र के बरगवां नाथ के नाम से मशहूर दक्षिण मुखी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जहां पर लगभग 10000 की संख्या में भक्तगणों की पहुंचने की उम्मीद की जा रही है, और इसके लिए विशेष तैयारी भी की गई है जिस पर पहुंचने वाले भक्तगणों को किसी प्रकार की कोई कमी महसूस ना हो और इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी लोगों को आराम से प्रसाद ग्रहण कराया जा सके इसके लिए अमलाई ,सोडा फैक्ट्री, बरगवां, संजय नगर, लेबर कॉलोनी, चचाई ,बापू चौक, डूंगरिया टोला आदि दर्जनों जगह से सभी मित्र मंडली पहुंचकर अपनी अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंच रहे हैं निश्चित रूप से यह कार्यक्रम अपने आप में इतिहास बनने  वाला है जिसके लिए विशाल भंडारा और विशाल तैयारी का प्रबंध बखूबी किया गया है जो अपने आप में देखते बनता है वहीं दक्षिण मुखी मंदिर में चार दिनों से राम रस उज्जैन के महाराज जी के द्वारा बरसाया जा रहा है जहां पर सैकड़ो भक्त प्रतिदिन करने  आनंद लेते हैं।

भगवा रंग में रंग पूरा क्षेत्र

राम की नगरी अयोध्या बनाने में चीनी एवं मित्र मंडली के द्वारा कोई कसर बाकी नहीं रखा जा रहा है पूरे क्षेत्र को अयोध्या की तर्ज पर भगवा के रंग से रंग जा रहा है इसके लिए विशेष तैयारी करते हुए लगभग 4 00 भगवा झंडे मुख्य मार्गों के किनारे लगवाए जा रहे हैं जो अपने आप में मनमोहन और सुंदर लग रहे हैं निश्चित रूप से लोगों में धर्म के प्रति विशेष अनुष्ठान मन में रहता है और 500 सालों के इंतजार के बाद आज लोगों का उत्साह चरम पर है जो लोग बड़े जगह या अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं वह अपने क्षेत्र को सजाने में लगे हैं जिसमें से अमलाई सहित पूरे नगर के लोगों के द्वारा अपार समर्थन भी कर रहे हैं ताकि विशाल स्तर पर कार्य हो सके निश्चित रूप से इस तरह से कार्य होने से आम लोगों में आस्था की भावना अलग नजर आती है और लोगों के मन में शांति भावना भी जागृत होती है इस कार्यक्रम में न सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जो अपने आप में रामराज की मिसाल बनती जा रही है

 

रामनगरी की तरह सजा अमलाई नगर, 22 जनवरी को विशाल भंडारा 23 को विशाल जागरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाजसेवी पवन चीनी की अपील
रामनगरी की तरह सजा अमलाई नगर, 22 जनवरी को विशाल भंडारा 23 को विशाल जागरण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समाजसेवी पवन चीनी की अपील

राम रस बरसाने को तैयार हैं सारेगामापा की वैशाली

जी हां भव्य प्राण प्रतिष्ठा और भव्य अमलाई को अयोध्या की तर्ज पर सजाने के लिए न सिर्फ 22 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है बल्कि 23 तारीख मंगलवार के दिन वार्ड क्रमांक 6 दुर्गा मंदिर प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन भी किया गया है जिसे” एक शाम श्री राम के नाम” का नारा भी दिया गया है और इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए चिर परिचित चेहरे शिवहरे की टीम और राम रस बरसाने के लिए हमारे बीच भोपाल से पहुंच रही है वैशाली रैकवार जिन्होंने 2008 में सारेगामापा एवम इंडियन आइडल कार्यक्रम में धूम मचाया था उनके द्वारा इस अनुपम प्रस्तुति में अनुपम गायन की संभावना से आम लोगों के हृदय खिल उठे है, और कार्यक्रम में आने के लिए लोग उत्साह दिखा रहे हैं इसके लिए भी दुर्गा मंदिर में विशेष तैयारी की गई है ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके और बैठने की पूरी व्यवस्था बनाने के लिए सोफा कुर्सियां और अलाव की विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है जिसकी लोग सराहना दिल से कर रहे हैं

मित्र मंडली और क्षेत्रवासियों ने दिखाई ताकत

रामलाल के इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर बनाने के लिए जिस तरह से युवा पीढ़ी के समाज सेवी पवन चीनी ने जो शुरुआत की है और जो ताकत दिखाई है उस पर क्षेत्र के समस्त मित्र मंडली और क्षेत्र के समस्त लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसके कारण आज कल्पना से भी बढ़कर यह कार्यक्रम हो गया है और आज अनेको फेसबुक और सैकड़ो लोगों के स्टेटस में सिर्फ राम मंदिर हनुमान जी के विशाल भंडारे और दुर्गा मंदिर में होने वाले अनुपम प्रस्तुति की चर्चाएं हर सोशल एप और सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है निश्चित रूप से आज के युवाओं में अच्छा संदेश जा रहा है और आने वाले दिनों में जिस तरह से धर्म आगे बढ़ रहा है आज के युवा नशे की ओर न जाकर धर्म के प्रति अधिक रूप से अपने आप को सेवा भाव और सद्भावना बनाए रखने में आगे बढ़ने वाले हैं। धर्म ही एक ऐसा चीज है जिससे युवाओं को नशा और अन्य प्रकार के तनाव से मुक्ति दिला सकती है इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र के माता बहनों भाइयों सभी लोगों को एक अलग ईश्वरीय ताकत मिल सके जिससे जीने की इच्छा बढ़ती रहे और इस कार्यक्रम में चीनी के अलावा पूरे मित्र मंडली पूरी जान लगाकर काम कर रहे हैं जिसमें नए युग के जूनियर आने वाली पीढ़ी का उत्साह देखते ही बनता है क्या कहने हैं इनके हम इनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी करते हैं


इन्हें भी पढ़े