जिला स्तरीय युवा रंग युवा उत्सव प्रतियोगिता में अम्बेडकर कॉलेज पामगढ़ ने मारी बाजी

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर चांपा / पामगढ़ के सद्भभावना भवन में यूथ फॉर चेंज यूनिटी जन विकास समिति द्वारा जिला स्तरीय युवा रंग युवा उत्सव प्रतियोगिता 25 जनवरी को आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में भाषण, एकल नृत्य, फैशन और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य में पंथी नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

:– समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439






इन्हें भी पढ़े