अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष का हुआ पूजा-पाठ, महिलाएं पूजा कर लिया आशीर्वाद, वृक्ष के नीचे भोजन भी किया 

(हेमंत बघेल)

कसडोल। अक्षय या आंवला नवमी के शुभ अवसर पर नगर कसडोल की महिलाएं विकासखंड मुख्यालय से 10किलोमीटर दूर सिद्धबाबा के जंगल मे आंवला वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना कर वृक्ष के नीचे भोजन किया गया। आपको बता दे कि अक्षय नवमी या आंवला नवमी पर्व के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने के बाद वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करने से भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर में धन, संपदा, यश, वैभव, अच्छा स्वास्थ्य व सम्मान के साथ सौहार्द आता है। ऐसे में इस पर्व को क्षेत्र में लोग बड़े भक्तिभाव व आस्था से मनाया जाता है। आंवला वृक्ष के पूजा अर्चना के दौरान मुख्यरूप से सविता पाण्डेय, पूनम पाण्डेय, ममता पाण्डेय, मोनिका दुबे, किरन तलरेजा, देविका तलरेजा, अलंकृता पाण्डेय, पल्ल्वी पाण्डेय, अभिजीत, स्कंधा, नव्यश्री, आदविक, भूपेंद्र पाण्डेय, शंकर तलरेजा, आशीष दुबे सहित अन्य मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े