मानवता की मिसाल, एएसपी और एसडीओपी ने पेश की ईमानदारी और संवेदनशीलता की अद्वितीय उदाहरण
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत रहौद चौकी के पास में राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर गुरुवार शाम 4 बजे करीबन एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नगर पंचायत रहौद में आरा मिल के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र SDOP युदूमणि सिंदर के वाहन से ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4 बजे सुरेश कुमार साहू और उनके पिता गोवर्धन प्रसाद साहू अपनी मोटरसाइकिल से रहौद से अपने घर की ओर धरदेई जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से रोगदा निवासी दीनानाथ बर्मन अपनी बाइक पर सवार अपने घर की ओर जा रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने तत्काल मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए SDOP शिवरीनारायण के शासकीय वाहन से दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ भेजागया।
मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। अतः सभी दोपहिया वाहन चालकों को मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति से बचा जा सके।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439

