हादसों की फैक्ट्री बन चुका है अंजनी स्टील प्लांट! करेंट लगने से श्रमिक की दर्दनाक मौत

रायगढ़ : अंजनी स्टील प्लांट एक बार फिर सवालों के घेरे में है। यहां काम करने आए एक श्रमिक की ड्यूटी के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक श्रमिक का नाम हैदर अंसारी था, जो 17 जुलाई को झारखंड से रायगढ़ के गेरवानी स्थित अंजनी स्टील प्लांट में काम के लिए पहुंचा था। 18 जुलाई को जब वो ड्यूटी पर था, तभी कोल क्रेशर साइड में क्रेन बुश बार के पास उसे जोरदार करंट लग गया।
बताया जा रहा है कि प्लांट प्रबंधन ने मौके पर खुले कटे तारों को ऐसे ही छोड़ रखा था, जिससे हैदर अंसारी की गर्दन और पीठ में जलने के गंभीर निशान मिले हैं। घटना के बाद साथी श्रमिकों में गुस्सा है और वे कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि अंजनी स्टील प्लांट में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कंपनी अब तक कोई सख्त सुरक्षा इंतजाम नहीं कर पाई है।