सतनामी समाज छत्तीसगढ़ आई.एस.एस.ओ. का दो दिवसीय आवासीय अंतर्राज्यीय कार्यशाला का आयोजन हुआ
पंकज कुर्रे
पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ जिला-जांजगीर चाम्या (छ.ग.) में आयोजित किया गया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 18 जिले के प्रदेश, जिला, ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारी एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। जिसमें बलौदा बाजार, जांजगीर चाम्पा, मोहला-मानपुर-अम्बागद चौकी, बिलासपुर, रायपुर, सक्ती, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, महासमुंद, मुंगेली, गौरला-पॅड्रा-मरवाही, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा- नवागढ़, धमतरी और खैरागढ़ के लोग शामिल रहे।कार्यशाला में सामजिक विकास हेतु विभिन्न बिन्दुओं जैसे-शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के विभिन्न पहलुओं पर समस्त पदाधिकारियों द्वारा बिन्दुवार सुझाव दिए गये। इस कार्यशाला में सर्वसहमति से लोक न्यास एवं संगठन द्वारा एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय कार्य योजना तैयार किया गया। जिसके अंतर्गत सर्व प्रथम एक वर्ष की अवधि में गुरु बालकदास के नाम पर धार्मिक स्थल निर्माण नवा रायपुर अथवा किसी चयनित स्थल में किया जाना है, साथ ही उसी स्थल पर आवासीय विद्यालय, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग संस्थान एवं अस्पताल का निर्माण किया जाना भी शामिल है।
द्वितीय कार्य योजना के तहत राजनांदगांव जिले में ब्लड सेंटर की स्थापना की जावेगी। अन्य संगठनात्मक कार्य के रूप में सामाजिक आचार संहिता, वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन, सामाजिक जनगणना, पब्लिक ट्रस्ट के उद्देश्यों को समाहित करते हुए ट्रस्ट के कुल गीत एवं पूजा गीत का निर्माण शामिल है। एक निक्षित अवधि (प्रदेश -मार्च 2024, जिला-अप्रैल 2024) तक संगठन विस्तार करना शामिल है।उक्त कार्यशाला प्रदेशाध्यक्ष डी. राजाराम बनर्जी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ | इस अवसर पर संगठन के समस्त प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।