दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों के प्रस्तुति ने मनमोहा

पंकज कुर्रे

दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों के प्रस्तुति ने मनमोहा
दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन, छात्रों के प्रस्तुति ने मनमोहा

पामगढ़। दिल्ली मार्थोमा पब्लिक स्कूल में रंगारंग वार्षिक उत्सव (Annual Function) का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया, वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों के द्वारा जमकर सराहना की गई।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेषराज हरबंश विधायक पामगढ़, रेवरेंड जचारियस मार अप्रेम इस्कोपा चेयरमैन द नार्थन जोनल असेम्बली नयी दिल्ली, सिस्टर कीर्ति, रेवरेंड जीबू जेम्स, क्रिपा मेरिन जेम्स प्रिंसिपल, दानिश मिर्जा मैनेजर स्टेट बैंक पामगढ़, मोहन कौशिक बी ई ओ पामगढ़, एन जे इक्का, राजेश तिवारी स्वामी आत्मानंद स्कूल पामगढ़, दीपक कुमार प्रधान प्रिंसिपल ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़, अजय दिव्य, धनंजय दिव्य (ज्ञानोदय स्कूल भदरा), पंकज कुमार टांडे,
अखलेश नारंग, भूपेंद्र कुमार रात्रे सहित छात्रों के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र में लोग उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े