जनविरोधी व गरीब विरोधी बजट : विधायक हरवंश

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ विधायक  शेषराज हरवंश ने मंगलवार को संसद में पेश आम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनविरोधी व गरीब विरोधी बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि छतीगढ़ के लिए सौतेला व्यवहार किया गया है। श्रीमती हरवंश ने कहा कि बजट में आम आदमी व गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। छत्तीसगढ़ के साथ फिर पूरी तरह भेदभाव किया गया है। यह पूरी तरह से राजनीतिक बजट है।