अनूपपुर जिले के कलाकार अभिनेता आरिफ शहडोली सिंबल आफ नॉलेज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर आइडियल अवार्ड 2024 से सम्मानित

(राकेश चंद्रा)

बिजुरी।अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में जन्मे तथा पले बढ़े कलाकार आरिफ शहडोली जो फिल्मी दुनिया के साथ-साथ पूरे देश में अपनी प्रतिभाओं को दिखाते हुए ख्याति प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं

आरिफ शहडोली जो फिल्मी दुनिया में काफी जाना पहचाना नाम है आरिफ शहडोली कई टीवी सीरियलों में भी अपनी प्रतिभाओं को दिखाते हुए काफी ख्याति प्राप्त की है, अभी पिछले दिनों गुठली लड्डू फिल्म जो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में शामिल होकर काफी नाम कमाया था

जिस फिल्म में अनूपपुर जिले के कलाकार आरिफ शहडोली की भूमिका को भी काफी सराहा गया था, आरिफ शहडोली जो कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं अभी पिछले दिनों कोटा राजस्थान में आयोजित
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर द्वाराअभिनेता आरिफ शहडोली सिंबल आफ नॉलेज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर आइडियल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शोध सेमीनार “विकसित भारत के के परिकल्पना में महिलाओं की भूमिका”
पर सम्मानीय अतिथि के रूप में आरिफ शहडोली ने अपने विचार भी रखे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी पी तिवारी कुलपति जे एम ए यूनिवर्सिटी रानपुर कोटा रहे ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में
लखमीचंद गोतम, अवर सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली
प्रोफेसर सरोज मीणा, अलवर (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), डा. अबू हरेरा तेलंगाना, सुधांशु वैशाली , वरिष्ठ लेखक पंकज सरोज, चंद्रशेखर महाराष्ट्र, रवि गायक, लेखक गुर्दीन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अध्यक्षता सुनीता श्रीवास्ताव- शिक्षक प्रकोष्ठ सुल्तान पुर ने की।
संयोजन श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (GKSSS) ने किया। राधा सैनी-महिला प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम का आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन हरि शुक्ला हरि ने किया । इस अवसर पर सुधांशु चक्रवर्ती के गीत संग्रह चाँद हमारा एवं हरि शुक्ला हरि के काव्य संग्रह कब आयेंगे दिन का विमोचन हुआ । सुधांशु चक्रवर्ती की एकल नाट्य प्रस्तुति सत्ता को सभी ने सराहा।

इन्हें भी पढ़े