देवरघटा में संतोष लहरे ने किया लाभार्थियों से किया भेंठ – मुलाकात, महतारी वंदन व कृषक उन्नति योजना से गदगद है लाभार्थीगण

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के 2023 के भाजपा प्रत्याशी संतोष लहरे ने ग्राम देवारघटा,कमरीद, तनौद,खरखोद, भूईगांव के केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से भेंट मुलाकात कर उनसे बातचीत किए।जिस पर महतारी वंदन और कृषक उन्नति योजना के लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।लाभार्थी गण बहुत ही गदगद नजर आये।

इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि वे मोदी की गारंटी के तहत दो साल का धान का बकाया बोनस राशि,इस साल का अंतर का राशि 19257 रूपये प्रति एकड़ की दर से प्राप्त हुआ है।ऊपर से घर की महिलाओं को भी महतारी वंदन का प्रथम किस्त प्राप्त हो गया है जिससे वे काफी खुश है।

साथ ही केंद्र सरकार की उजवला योजना,किसान समृद्धि,प्रधान मंत्री आवास,सौचालय,आयुष्मान भारत कार्ड, फ्री राशन वितरण इन सबका लाभ मिला है जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।लाभार्थियों ने सरकार के योजनाओं का जमकर तारीफ़ किए साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये।

इस मौके पर कमरीद सरपंच पुनीता प्रजापति, वरिष्ठ नागरिक कपिल अग्रवाल, महीला मोर्चा मुलमुला के मंडल अध्यक्ष श्रीमति संगीता रात्रे, इंद्रकुमार रात्रे सहित बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े