तिल्दा-नेवरा से प्रबल दावेदार मे आशा संतोष यादव
(मदन खाण्डेकर)
तिल्दा नेवरा। नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा आरक्षण में पिछडा वर्ग मुक्त हुआ है जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी से तिल्दा नेवरा की प्रबल दावेदार में सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम है ओ है पूर्व पार्षद पूर्व महिला शहर उपाध्यक्ष पूर्व महिला जिला उपाध्यक्ष पूर्व महिला जिला अध्यक्ष पूर्व जिला संयुक्त महामंत्री मति आशा संतोष यादव जो कांग्रेस पार्टी से लेकर सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति हमेशा दर्ज कराती आ रही है अभी वर्तमान में ओ राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदय है।
पिछले 20 सालों से अपनी सक्रियता जनता की बीच अपनी बहुत ही मजबूत पकड़ रखती साथ ही तिल्दा नेवरा की सभी 22 वार्डो की जनता जनार्दन अपनी के प्रकार की तकलीफों को लेकर उनकी असहज तौर में लेकर आती और उन तकलीफों सुनकर उनकी पूरी कोशिस रहती है उनके दरवाजे कोई भी खाली न जाये उन तकलीफ को देखकर पूरी कोशिश रहती की उनके हाल हो सके इसी कारण से उनकी पकड़ जनता की बीच मे ये अलग ही पहचान बनी हुई अगर कांग्रेस पार्टी इनको टिकट देते है तो तिल्दा नेवरा में कांग्रेस की अध्यक्ष बैठने से कोई नही रोक सकते।