दामिनी खदान के अध्यक्ष बनें अतुलेन्द्र शुक्ला, संगठन का जताया आभार

कोयलांचल। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में लगातार श्रमिक संगठन अपना विस्तार कर रहे है।

इसी कड़ी में दामिनी भूमिगत कोयला खदान में अतुलेन्द्र शुक्ला को एचएमएस श्रमिक संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला व महामंत्री शिव नारायण मिश्रा द्वारा श्र शुक्ला को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हाल ही में संगठन नें विस्तार करते हुये कई पदों पदाधिकारियों को नियुक्त कर संगठन को मजबूत बनानें की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

अतुलेन्द्र नें कहा हर श्रमिक के अधिकार की बनेंगे आवाज

वहीं इस नियुक्ति के बाद अतुलेन्द्र शुक्ला नें कहा कि हिन्द मजदूर सभा श्रमिकों का सबसे सशक्त श्रमिक संगठन है, जो कोयला श्रमिकों की सदैव आवाज उठाता रहा है।

श्रमिकों के न्याय हित के लिये सदैव लड़नें वाले इस संगठन में उन्हें इतना महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है इसके लिये वह सदैव संगठन के सदैव आभारी है।

उन्होनें कहा कि दामिनी भूमिगत कोयला खदान में प्रत्येक श्रमिक जो उनके संगठन के साथ है सदस्य है अथवा नहीं है वह उनके अधिकारों के लिये तत्पर रहेंगे।

अतुलेन्द्र नें कहा कि कोई भी कोयला श्रमिक साथी अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत करा सकता है, और वह सबके साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।

शशिभूषण और शिव नारायण नें कहा कर्तव्यनिष्ठ समर्पित पदाधिकारी है अतुल

अतुलेन्द्र शुक्ला की नियुक्ति को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष शशिभूषण शुक्ला व महामंत्री शिव नारायण मिश्रा नें कहा कि अतुलेन्द्र एचएमएस श्रमिक संगठन के समर्पित साथी हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठता पर कभी सवाल खड़े नहीं हुये और यह हर्ष का विषय है कि उन्हें संगठन द्वारा यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अध्यक्ष नें कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अतुलेन्द्र के नेतृत्व में दामिनी कोयला खदान में श्रमिकों की हर समस्या का बेहतर समाधान किया जा सकेगा।

क्षेत्रभर के नेताओं नें दी बधाई
वहीं अतुलेन्द्र शुक्ला की नियुक्त पर क्षेत्र भर के श्रमिक नेताओं सहित तमाम समाजसेवियों नें बधाई दी है।

जिनमें मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री मो इस्तियाक,राकेश कान्त पांडेय, कुलदीप पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, कनलेश सिंह,ब्रजेश पांडे, शुभम द्विवेदी, लालमन चौधरी, राजा चौधरी, बृजेश शर्मा, संजय गौतम, नीलेन्द्र शुक्ला सहित सैकडों श्रमिकों नें बधाई दी है।