मंत्री दिलीप जायसवाल के कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी सहित निर्दलीयों ने ली भाजपा कि सदस्यता।

(राकेश चंद्रा)
बिजुरी। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी हिमाद्री सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में लोकसभा के लिए नामांकन भरा गया।
ठीक कुछ घंटे पूर्व ही प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के प्रदेश सहित जिला स्तर पदाधिकारियों एवं कांग्रेसी पार्षद व निर्दलीय पार्षदों को भाजपा में शामिल करा। भाजपा प्रत्याशी के चुनावी राह को आसान कर दिए।
मंत्री ने लोकसभा प्रत्याशी कि राहें कि आसान-
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता दिलीप जायसवाल कि राजनीति का वैसे तो कोई सानी नही।
प्रदेश सरकार में मंत्री बनने पश्चात से इनकी लोकप्रियता के ग्राफ में और भी बढ़ोतरी ही दर्ज हुयी है।
कुशल राजनीतिक क्षमता से लबरेज मंत्री दिलीप जायसवाल का प्रभाव आम जनता ही नही अपितु अन्य राजनीतिक संगठनों में भी काफी लोकप्रिय है।
मसलन इनकी लोकप्रियता से ही प्रभावित लगभग आधा दर्जन कांग्रेसी सहित निर्दलीय पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कर लिए।
कांग्रेस सहित इन निर्दलीय पार्षदों ने ली भाजपा कि सदस्यता-
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल के बिजुरी स्थित कार्यालय में कांग्रेस के जिला महामंत्री मुकेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद लक्ष्मी शुक्ला के साथ कांग्रेस सेवा दल के कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष शिवलखन शुक्ला ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।
साथ ही वार्ड क्रमांक 01 की निर्दलीय पार्षद शालिनी विवेक द्विवेदी तथा वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति बालकिशन सहित कांग्रेस के वार्ड क्रमांक-08 कि पार्षद नंदनी धनवार ने भी कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की है।