बाबापारा को मिला उजाला,सालिक साय की तत्परता से ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति

(बबलू तिवारी)
जशपुर। जिले के माटीपुत्र मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी मंशानुरूप और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के सक्रिय दिशा-निर्देशन में कांसाबेल ब्लॉक के तिलंगा पंचायत के बाबा पारा में निवासरत ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिली।
बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे थे। जैसे ही यह जानकारी ग्रामवासियों द्वारा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव को दी गई, उन्होंने तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय को अवगत कराया। सालिक साय ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर ट्रांसफार्मर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और बिजली विभाग के त्वरित प्रयासों से क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, जिससे ग्रामीणों को पुनः रोशनी प्राप्त हुई। ग्रामीणों ने अपने जननेता सालिक साय का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। यह पहल जनसेवा की मिसाल बनकर सामने आई है, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से हर समस्या का समाधान संभव है।