बलौदाबाजार ब्रेकिंग: जिले के इस गांव में फिर फैला डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य अमले के साथ प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम तुरमा में डायरिया का प्रकोप होने से स्वास्थ्य अमला सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लवन तहसील के ग्राम तुरमा के वार्ड 1, 2, 3 और 4 में कल 62 लोग पीड़ित थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर लगभग 108 लोग डायरिया से पीड़ित है।
इधर डायरिया फैलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है, इधर सूचना पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित आला अधिकारी गांव में मौजूद है, आपको बता दे कि बीते माह ही पलारी क्षेत्र के गांव में डायरिया फैला हुआ था अब एक बार फिर डायरिया ने तूरमा गांव के 108 लोगो को चपेट में ले लिया है।
हालांकि डायरिया फैलने की शिकायत के बाद पीएचई विभाग सहित तमाम जिम्मेदार मौके पर पहुँचकर ईलाज सहित डायरिया से बचाव के लिए ग्राम में मुनादी कराई जा रही है।