BALODABAZAR NEWS:दो शराब कोचियां के विरूद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही



अवैध शराब, जुआ के विरुद्ध प्रतिबद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। अप० क० 84/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट नाम आरोपी- अजय रात्रे पिता सरोज रात्रे उम्र 28 साल सा0 इन्द्र कालोनी वार्ड नं 13 न०प० लवन, अप. क्र. 85/24 धारा 34ए आब. एक्ट नाम आरोपी-दिलहरण बंजारे पिता धनीराम बंजारे उम्र 35 वर्ष ग्राम करदा उक्त कार्यवाही में सउनि संजीव सिंह राजपूत, आर. केशव भटट, पल्लव सिंह, म आर सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।