BALODABAZAR NEWS:दो शराब कोचियां के विरूद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही

(रौनक साहू)
BALODABAZAR NEWS: जिले में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान सिरजन के तहत अति पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 14/02/24 को विशेष अभियान चलाकर मुखबीर लगाकर लवन में आरोपी अजय रात्रे पिता सरोज रात्रे उम्र 28 साल सा इन्द्र कालोनी वार्ड नं0 13 न०प० लवन को अपने बाडी में बिक्री करने के लिए छुपाकर रखे पांच ली क्षमता वाली 02 पीला रंग की प्लास्टिक जरकिन में 5-5 ली हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब जुमला 10 ली किमती 2000 रू. को बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
तथा मछली मार्केट के पास लवन में आरोपी दिलहरण बंजारे पिता धनीराम बंजारे उम्र 35 वर्ष ग्राम करदा को एक थैला में बिक्री हेतु रखें 15 पाव अंग्रेजी शराब एवं 5 पाव देशी शराब कुल 3.6 लीटर तथा बिक्री रकम 160/- बरामद कर धारा 34ए आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
 अवैध शराब, जुआ के विरुद्ध प्रतिबद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। अप० क० 84/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट नाम आरोपी- अजय रात्रे पिता सरोज रात्रे उम्र 28 साल सा0 इन्द्र कालोनी वार्ड नं 13 न०प० लवन, अप. क्र. 85/24 धारा 34ए आब. एक्ट नाम आरोपी-दिलहरण बंजारे पिता धनीराम बंजारे उम्र 35 वर्ष ग्राम करदा उक्त कार्यवाही में सउनि संजीव सिंह राजपूत, आर. केशव भटट, पल्लव सिंह, म आर सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े