BALODABAZAR NEWS: वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान

BALODABAZAR NEWS: कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की तरह विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम सुहेला में अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 96 वृध्दजन को शाल एवं फल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी वृध्दजनों को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी गई एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वृध्दजनों द्वारा अपने जीवन के बारे में बताते हुए 60 वर्ष पश्चात पारिवारिक स्थितियों से किस प्रका बदलाव आता है इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण भी किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम, जनपद पंचायत सिमगा के समाज शिक्षा संगठक संजू डहरिया, सरपंच, सचिव हीरालाल साहू सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।