BALODABAZAR NEWS: तेज रफ्तार हाईवा मकान में जा घुसा, बाल-बाल बचा परिवार, पूरा मामला रिसदा बाईपास के पास का

तेज रफ्तार हाईवा मकान में जा घुसा
तेज रफ्तार हाईवा मकान में जा घुसा

बलौदाबाजार। सीमेंट संयंत्र से क्लिंकर लेकर जाता तेज रफ्तार हाइवा रिसदा बाईपास रोड पर एक मकान में जा घुसा। जिस वक्त यह हादसा हुआ इस समय मकान के अंदर बच्चो समेत परिवार के कई लोग घर के अंदर मौजूद थे जो बाल बाल बचें है। तेज रफ्तार हाइवा के मकान में घुसने से अक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात तक चक्का जाम कर मुवाजे व बाईपास रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम खाली कराया गया। देर रात तक सड़को पर जाम लगी रहीं। हाइवा रोहित बंजारे,कलीराम बंजारे, व यशवंत बंजारे के मकान में जा घुसा था। आपको बता दे की बलौदाबाजार सिमगा मार्ग पर लगभग पांच सीमेंट संयंत्र है जिससे सड़को पर यातायात का कहना अधिक दबाव। पड़ता है। ओवरलोडेड तेज रफ्तार वाहन बेलगाम दौड़ते रहते है। ग्रामीणों ने बताया की हाइवा चालक नशे में धुत था गाड़ी स्थानीय ट्रांसपोर्टर की ही बताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़े