BALODABAZAR NEWS:थाना सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम रावन, हिरमी एवं पडकीडीह मेंअवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले तीन शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

BALODABAZAR NEWS: अभियान सिरजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं निधी नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना सुहेला पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाहीलगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 15/02/2024 को थाना सुहेला से निरीक्षक अजय झा,सउनि विजय केशरिया ,सउनि पवन सिन्हा ,प्रआर 958 समीर शुक्ला ,आरक्षक 605 दिनेश चंद्रवंशी, 659 करन साय पैकरा, 835 बालेश्वर भगत, अश्वनी ध्रुव की पुलिस टीम द्वारा ग्राम पडकीडीह, हिरमी एवं रावन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध रेड कार्यवाही कर तीन शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है।

यह है आरोपियों के नाम

(1) ग्राम रावन में आरोपी दीपक वर्मा से 4200 रुपये कीमती मूल्य का 35 पाव गोवा अंग्रेजी शराब मात्रा 6.300 लीटर एवं मोटरसायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक CG 22J 6362 कीमती 20,000 रुपये जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्र. 66/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्यवाही की गई।

(2) ग्राम पडकीडीह में आरोपी धनीराम कुर्रे पिता श्याम लाल उम्र 36 वर्ष से 2000 रूपये कीमत मूल्य का हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 67/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

(3) ग्राम हिरमी में आरोपी हेमंत उपाध्याय पिता भरत लाल उपाध्याय उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा मशाला शराब मात्रा 3.96 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थान सुहेला में अपराध क्रमांक 68/24 धारा 34(A) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

इन्हें भी पढ़े