कई माह से नल-जल-योजना का कार्य अपूर्ण, मोहल्ले में बह रहा पानी, कलेक्टर के निर्देश पर अमल नही

विकासखंड कसडोल के ग्राम बैजनाथ का है मामला
(मानस साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल के ग्राम बैजनाथ मे नल जल योजना का काम काफी दिनों से आधा अधूरा बंद पड़ा है, जिसके कारण गाँव के गली कीचड़ से सराबोर हो गया है। इधर ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गड्डा पर पानी भरा हुआ है, जिसके कारण ग्राम के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इधर लगातार ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार के कर्मचारियों को बोलने के बाद भी काम चालू नही कराया जा रहा है।

सड़क में भरा पानी
सड़क में भरा पानी

जबकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर ठेकेदार पलीता लगा रहा है, आपको बता दे कि जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है बावजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैया के कारण कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार ने अभी तक टंकी भी नहीं बनाया है साथ ही ना पूरा पाइप बिछाया गया जिसके कारण अब ग्रामीण उक्त कार्यो को भगवान भरोसे होने की बात कह रहें है।

इनका कहना है।ग्राम बैजनाथ में कोई अग्रवाल ठेकेदार नलजल योजना का कार्य कर रहा है, आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है, जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा जाएगा।

मनोज दाकोडे
प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, पीएचई, कसडोल

इन्हें भी पढ़े