शिव की सवारी बैलगाड़ी से हुआ बप्पा का विसर्जन, जगह-जगह पूजा अर्चना के बाद जयकारों के साथ हुआ विसर्जन

(मानस साहू)
कसडोल/बैजनाथ। विकासखंड के ग्राम बैजनाथ में नव युवा गणेश उत्सव समिति नरसिंह चौक, त्रिमूर्ति चौक व गौरी गौरा चौक में भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए कीर्तन के साथ पुरानी सवारी बैलगाड़ी से पूरे गांव में भ्रमण कर विसर्जन किया गया। आपको बता दे कि भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी को एक उत्सव के रूप मे मनाया जाता हैं, जो कि भगवान गणेश की पूजा 9 दिनों तक लगातार चलता है। ग्रामीणों ने बताया कि गणेश जी की विसर्जन के पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा गणेश पंडाल पर हवन पूजा कर ग्राम की सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई।
इसके बाद शिव की सवारी बैलगाड़ी पर गांव भ्रमण करते हुए गजानन स्वामी का विसर्जन किया गया। इस दौरान ग्राम के आमजन सहित समिति के सदस्य मौजूद रहें।