बारनवापारा अभयारण्य में फिर भालू का हमला – इंदल ठाकुर गंभीर, ICU में भर्ती | वन विभाग की लापरवाही फिर उजागर

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।बलौदाबाजार, कसडोल ब्लॉक | बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौहाबारहा में भालू के हमले की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर लगभग 11 से 12 बजे के बीच हुए इस हमले में ग्रामवासी इंदल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद उन्हें तात्कालिक रूप से महासमुंद के सोहम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इंदल ठाकुर अपने दैनिक कार्य से जंगल की ओर गए थे, तभी अचानक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में इंदल के सिर और शरीर पर गहरी चोटें आई हैं। ग्रामवासियों द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर उन्हें कसडोल होते हुए महासमुंद अस्पताल पहुंचाया गया।यह कोई पहली घटना नहीं है। बारनवापारा के जंगलों से सटे गांवों में भालू, तेंदुआ जैसे जंगली जानवरों का मानवीय क्षेत्रों में घुसपैठ अब आम बात हो चुकी है। वन विभाग की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की घोर कमी के चलते ग्रामीणों की जान आए दिन खतरे में पड़ रही है।स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विभाग सिर्फ कागजी कार्रवाई करता है, जबकि गांवों में न तो पर्याप्त निगरानी है, न चेतावनी बोर्ड, न ही कोई आपातकालीन सहायता की व्यवस्था।ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग तत्काल प्रभाव से संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाए, ग्रामीणों को सुरक्षा उपकरण एवं चेतावनी प्रणाली उपलब्ध कराए, और वन्यजीवों के आतंक से सुरक्षा प्रदान करे।यह घटना एक बार फिर वन विभाग की अनदेखी और उपेक्षा का सबूत है – जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक ग्रामीणों की सुरक्षा सिर्फ एक सपना बनी रहेगी।

इन्हें भी पढ़े