होली से पहले बिलाईगढ़ पुलिस ने जप्त की बड़ी मात्रा में शराब, एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

(करन साहू )
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिक्री जोरों पर होने की सूचना मिल रही है। और क्षेत्र में लगातार नशा मुक्ति के लिए मुहिम भी चलाया जा रहा है वही होली पर्व से ठीक पहले बिलाईगढ़ थाना में नया थाना प्रभारी शिव कुमार धारी की को प्रभार सौंपा गया है ।
थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने प्रभात लेते ही अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने की बात कही है वर्तमान में ग्राम छपोरा के एक अवैध शराब बनाने के ठिकाने पर कार्यवाही की है। जहां से 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले बर्तन जप्त कर एक आरोपी बलराम हिरवानी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छपोरा के खिलाफ कार्रवाई किया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल करने की प्रक्रिया की जा रही है।