मेऊ पामगढ़ में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। समीपस्थ गौरव ग्राम मेऊ पामगढ़ में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की पंचम दिवस में श्री कृष्ण जन्म कथा,बाल लीला , वृंदावन गमन नाग , गोवर्धन पूजा सभी का बड़े ही अच्छे ढंग से कथा पंडित श्रीमणिकांत पाठक जी मसना लोरमी वाले के द्वारा किया गया। भागवत कथा में श्रीमद्भागवत पुराण का वाचन और श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन होता है। यह धार्मिक आयोजन भक्तों को श्रीकृष्ण की जीवन गाथा से जुड़ने और अध्यात्मिक उन्नति का अवसर प्रदान करता है।

सरोजनी गौरहा के प्रथम पुण्य तिथि पर यह आयोजन कौशल प्रसाद गौरहा के निज निवास स्थान ब्राह्मण पारा में किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े