भीम आर्मी जांजगीर चांपा ने बीआर गवई के साथ गलत व्यवहार को लेकर दोषी को देशद्रोही का अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। भीम आर्मी जिला इकाई जांजगीर द्वारा जिला जांजगीर में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई सर के ऊपर कोर्ट परिसर अंदर जूता फेंकने का दुस्साहस करने वाले राकेश किशोर वकील के विरुद्ध देशद्रोह का अपराध दर्ज करने के मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भीम आर्मी जिला जांजगीर और सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी की उपस्थित रहा।
इस दौरान दीपक मनहर, सुरेंदर लहरे, जगमोहन खांडे, बसंत खरे, डंकेश बर्मन, प्रदीप चंद्राकर, राहुल आजाद, जयविक्रांत प्रधान, सोनू लहरे, जय प्रधान, संजय पाटले, नरेंद्र लहरे, कुंवर ओगरे, श्रवण निर्मलकर, बृजपाल पाटले, राजकुमार सूर्यवंशी, ओमप्रकाश बर्मन, छोटा और अन्य साथी उपस्थित रहे।


