सरकारी चावल गबन पर SDM कार्यालय के सामने भीम रेजिमेंट का धरना-प्रदर्शन
(मदन खाण्डेकर)
बिलाईगढ़। शासकीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में गंभीर अनियमितताओं एवं सरकारी चावल के गबन के आरोपों को लेकर आज भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के बैनर तले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिलाईगढ़ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरना-प्रदर्शन भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव मनीष चेलक के नेतृत्व में आयोजित हुआ। आंदोलन ग्राम मलुहा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से मृत व्यक्तियों के नाम पर वर्षों से राशन निकासी, शासकीय चावल के गबन, जालसाजी तथा गरीब एवं पात्र हितग्राहियों के अधिकारों के हनन के आरोपों को लेकर किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उक्त प्रकरण में प्रशासन द्वारा पूर्व में स्थल जांच की गई थी, किंतु आज दिनांक तक न तो जांच प्रतिवेदन सार्वजनिक किया गया है और न ही दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस प्रशासनिक अथवा कानूनी कार्यवाही की गई है। इससे शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
धरना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जहां प्रकरण को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ तीखी बहस हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर मामले को दबाने तथा प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए।
- आंदोलन में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कमल, युवा नेता राजकुमार कमल, आवेदक घनश्याम श्रीवास, अजय जांगड़े, लोकनाथ पटेल, प्रताप जगत, मुकेश चंद्रा, बिनेश चौहान, अशोक, कामेश डडसेना, किशन नेताम, कृष्णा दुबे, कांति कुमार, बुदेश्वर सहित ग्राम मलुहा के ग्रामीण, महिलाएं एवं संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक एवं उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

