प्रनयुस द्वारा किया गया निर्धन छात्रों हेतू निशुल्क छात्रावास का भूमि पूजन

(पुष्पेंद्र रजक)
मां नर्मदा प्रक्टोत्सव के साथ मनाया संस्था का 11 वाँ स्थापना दिवस
मां नर्मदा प्रक्टोत्सव पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अनूपपुर । सामाजिक कार्य के लिए जिले की अग्रणी संस्था के रूप में पहचान रखने वाली प्रणाम नर्मदा युवा संघ पूर्व से ही सेवा के लिए पहचानी जाती है, यह संस्था विगत 10 वर्षों से समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करती आ रही है, जिसमें माँ नर्मदा स्वच्छता, सामाजिक समरसता, सर्पदंश जागरुकता, रक्तदान, माहवारी स्वच्छता जागरूकता, शिक्षा, पौधारोपण, जंगलों को आग से बचाना जैसे समाज हित के कार्यक्रम गांव में आयोजित कर लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है । संस्था प्रत्येक वर्ष मां नर्मदा जन्मोत्सव पर अपना स्थापना दिवस मनाती है, इस वर्ष भी संस्था अपना 11वाँ स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया |
किया गया विद्यार्थी भवन का भूमि पूजन
संस्था द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में अध्यनरत निर्धन तथा अनाथ बच्चों के उच्च शिक्षा में सहायता हेतु स्वामी विवेकानंद विद्यार्थी भवन नि:शुल्क छात्रावास निर्माण किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन ग्राम लालपुर में किया गया, रामकृष्ण कुटीर अमरकंटक के अध्यक्ष पूज्यपाद स्वामी योगस्थानंद जी महाराज एवं सचिव महाराज पूज्यपाद स्वामी विश्वात्मनंद जी के कर कमलों से संपन्न हुआ | इस विद्यार्थी भवन में ऐसे जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इस विद्यार्थी भवन में निवासरत विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण तथा व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जाएगा | यह विद्यार्थी भवन का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है |
गांधी कुंड से लेकर पुष्कर डेम तक चलाया स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम
संस्था के लगभग 60 वालंटियर द्वारा रामघाट उत्तर तट, दक्षिण तट, गांधी कुंड तथा पुष्कर डेम में भी स्वच्छता जागरुकता किया गया, घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओ को नदी के पानी मे साबुन, शैंपू, तेल आदि के प्रयोग ना करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।
रामघाट में किया नर्मदा आरती एवं दीप दान
दोपहर, 12 बजे माँ नर्मदा पूजन एवं भोग अर्पण रामघाट में किया गया तथा संध्याकालीन माँ नर्मदा महाआरती किया गया और दीपदान आटे के दीपक से करके नर्मदा स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया गया । टीम द्वारा संध्या समय में दीपदान हेतू घाटों में आए श्रद्धालुओं से आटे अथवा मिट्टी के दीपक में ही दीपक जलाने हेतू निवेदन किया गया।
रामघाट में लगाई गई संस्था के कार्यो की प्रदर्शनी
संस्था द्वारा विगत 10 वर्षों से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है, संस्था द्वारा चलाए जा रहे कुल 9 प्रकल्पओं माध्यम से समाज हित के विभिन्न कार्य किए जाते हैं, इन कार्यों की प्रदर्शनी रामघाट पर लगाई गई, जिससे बाहर से आए हुए आगंतुक काफी प्रभावित हुए, उन्होंने कार्यों की सराहना भी किया और साथ ही संस्था से जुड़ने का इच्छा भी प्रकट किए |
ग्राम लालपुर में आयोजित किया गया स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं भोज
संस्था द्वारा 11 वां स्थापना दिवस के अवसर पर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम लालपुर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भोज का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के शुरुआत में भूमि पूजन, मां नर्मदा जी की आरती, तथा ग्रामीण श्रद्धालुओं, अतिथियों को मां नर्मदा का प्रसाद स्वरूप भोजन प्रदान किया गया | शिव मंडल की अध्यक्ष शीला त्रिपाठी जी एवं शील मंडल के सदस्यों ने मां नर्मदा जन्मोत्सव के भंडारा हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया |