PAMGARH NEWS: प्लाटेेंशन उजाड़, कब्जा कर बन गए दर्जनों खेत-मकान और दुकानें

अतिक्रमणकारियों ने घर-दुकान बनाने दर्जनों पेड़ तक काट डाले
(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: करीब दस वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटाकर जिस शासकीय जमीन पर लाखों रुपए खर्च कर पौधरोपण कराया गया था, फेसिंग, पौधरोपण के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए थे, वह भूमि फिर से अतिक्रमण की चपेट में आ गई है।
प्लाटेंशन उजाड़ हो चुका है और सड़क किनार से लगी शासकीय भूमि पर दर्जनों खेत, मकान और पक्की दुकानें खड़ी हो गई है। इसके अलावा कई जगह पर अतिक्रमण कर घर-दुकान बनाने की तैयारी जारी है। नींव-कॉलम खड़े हो गए हैं। मगर जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। मामला पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरिया का है।
दरअसल, ग्राम पंचायत सेमरिया के राजस्व भूमि में बड़ी मात्रा में अतिक्रमण कर लिया गया था। इस पर कुछ साल पूर्व प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। पुन: दोबारा कब्जा न हो इसके लिए यहां पौधरोपण कराया गया। वन विकास निगम कोरबा के द्वारा यहां कई एकड़ में पौधे लगाए गए।
लेकिन प्लाटेंशन का काम न तो पूरा हुआ और न ही पंचायत को हैंडओवर। ऐसे में कुछ समय बाद ही प्लाटेंशन उजाड़ हो गया और फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया। आज स्थिति यह है कि सड़क से लगे शासकीय भूमि पर कई पक्के मकान और दुकानें बन गई है और संचालित हो रही है। खेत बनाकर फसल ली जा रही है। वहीं अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है। नए कॉलम और नींव खड़े हो रहे हैं जहां जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो यहां पर दुकान-मकानें नजर आएंगी।
इधर अतिक्रमण हटाने का ढिंढोरा
इसे विडंबना ही कहा जाए तो एक ओर तो जिला प्रशासन के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने सख्ती से कार्रवाई करने की बात हर बैठकों में कही जाती है, राजस्व विभाग को निर्देशित किया जाता है लेकिन इसके बावजूद इस पर अमल धरातल में नहीं हो रहा। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा कब्जा न हो इसके लिए पौधरोपण कर जमीन को संरक्षित करने की योजना भी चलाई जा रही है। इसके लिए लाखों रुपए फूंक दिए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद शासकीय जमीन पर कब्जा धड़ल्ले से जारी है।
इनका कहना है।
शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम पंचायत में प्रस्ताव किया गया है। अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद भी कब्जा नहीं छोड़ेंगे तो कार्रवाई करने राजस्व विभाग को सूचना दी जाएगी।
दीपिका कश्यप
सरपंच सेमरिया