भूमिका का जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने की है तैयारी पूरी, घर घर जाकर कर रही है जनसंपर्क

(करन साहू)
बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला समेत पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी गई है आरक्षण की घोषणा करने के बाद चुनाव लड़ने वाले लोग अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करना शुरू कर दिए हैं। बात करें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 की तो यहां अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए यह आरक्षित हुआ है जिसके बाद वर्तमान अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के श्रीमती भूमिका बोधी लाल कत्थाकार इस सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं भूमिका द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और सुख-दुख में भागीदारी बन रही हैं । भूमिका बताती है कि वह इस क्षेत्र के हर गांव से वाकिफ है गांव-गांव में घूम घूम कर उन्होंने यहां की स्थिति परिस्थिति को जाना है। कम समय में जनपद पंचायत अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करते हुए विकास कार्यों की गंगा बहाई है। अब बचे हुए विकास कार्यों को आगे करने के लिए वह जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ना चाहती है । ताकि लोगों के हक एवं अधिकार के लिए वह आवाज बन सके।
भूमिका बोधी लाल कत्थाकार इन सभी पदों में निभा चुकी है दायित्व
वर्तमान में बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिका बोधी लाल कत्थाकार के जीवन बारे में जाने तो वह सबसे पहले तरियाडीपा बघमल्ला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत होकर बच्चों की सेवा कर रही थी। इसी दौरान भूमिका ने देखा कि गांव जो है मूलभूत सुविधाओ के लिए तरस रहा है लेकिन एक कार्यकर्ता के रूप में गांव की दुर्दशा को देखकर उन्होंने यह ठाना की वह अब आगे चुनाव लड़कर गांव को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएगी । इसके बाद उन्होंने बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 गेंडापाली से चुनाव लड़ा और करीब 5400 से अधिक मतों से चुनाव जीत कर जनपद सदस्य निर्वाचित हुई। लेकिन एक जनपद सदस्य रहकर क्षेत्र का अधिक विकास करना संभव नहीं था इसीलिए भूमिका ने ठाना की वह अब जनपद पंचायत अध्यक्ष बनकर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए संकल्प करेगी इसके बाद अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़ पद पर भी निर्वाचित हुई । और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए संकल्प लेकर गांव-गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य की है । भूमिका के कार्यों को देखकर जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ छत्तीसगढ़ ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया और छत्तीसगढ़ के सभी जनपद अध्यक्षों का दुख दर्द समेत होने वाले समस्याओं को उन्होंने प्रदेश सरकार को अवगत कराया। इसके साथ ही भूमिका वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद दिल्ली की जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं संयुक्त सचिव महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की भी बड़ी जिम्मेदारी भूमिका निभा रही है।
क्षेत्र में किए गए हैं अनगिनत विकास कार्य
भूमिका ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रहते हुए बघमल्ला, बोडा, गेड़ापाली, पिरदा, चारपाली, खुरदरहा, सुरगुली, धौराभाठा (सु), धनसीर समेत आसपास के विभिन्न ग्राम पंचायतों जो सड़क विहीन गांव थे और मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे थे वहां सीसी रोड सड़क का निर्माण कराया है और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया इसके साथ ही आसपास के सभी गांव में रंगमंच, पचरी निर्माण, पानी की सुविधा के लिए बोर, बोरिंग स्कूलों,आँगनबाड़ी,सार्वजनिक स्थानों में खनन कार्य करवाया एवं शौचालय का भी निर्माण जनपद पंचायत निधि से किया है वहीं कई बड़े विकास कार्य जनपद पंचायत के परिसर में भी किया जा रहा है । वही भूमिका ने तो ठान लिया है कि चुनाव लड़ेगी अब क्षेत्र की जनता को तय करना है कि उन्हें अपने जिला पंचायत सदस्य कैसा चुनना है ।