आज ED दफ्तर जायेंगे भूपेश बघेल, बेटे से करेंगे मुलाकात, ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बेटे चैतन्य से मिलने के लिए ED के ऑफिस जाएंगे। कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ED की टीम ने बघेल के बेटे चैतन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ED की हिरासत में आरोपी को परिजनों से मिलाने का प्रावधान है ? क्या बघेल आज अपने बेटे से मुलाकात कर पाएंगे।

दरअसल चैतन्य की गिरफ्तारी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस 22 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज अपने बेटे चैतन्य से मिलने के लिए ED ऑफिस जाएंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, दोपहर 01:00 बजे बेटे चैतन्य से मिलने ED कार्यालय जाऊँगा।

वहीं पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ ED की कार्रवाई और चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। रविवार सुबह 11 बजे कांग्रेसी राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक में प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।