हाईस्कूल भुईगांव में सरस्वती योजना के तहत किया गया साइकिल वितरण, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष पामगढ़ डमरू मनहर हुए शामिल
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। शासकीय हाई स्कूल भुईगांव में सरस्वती सायकल योजना के तहत अनुसूचित जाति छात्रा 16 , अनुसूचित जनजाति छात्रा 5 , पिछड़ा वर्ग की छात्रा 10 यानि कुल 31 छात्राओं को वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पामगढ़ डमरू मनहर सरपंच विभा देवी मनहर, उपसरपंच द्रोपती केवट, पंच निर्मल केवट, भाजपा पामगढ़ मंडल महामंत्री सम्मे लाल साहू, बृजनंदन केवट, खेदू कंवर , हाई स्कूल के प्रिंसिपल कोशले मैम , शिक्षक मोती लाल महिपाल सहित शिक्षक गण , छात्राएं आदि की गरिमा मय उपस्थित में सायकल वितरण किया गया।









