बिलाईगढ़ में 28 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया   

नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है।

(मदन खाण्डेकर )

गिधौरी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवम हिन्दी माध्यम विद्यालय बिलाईगढ़ में आज छत्तीसगढ़ सरकार की निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 28 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। सायकल वितरण का यह कार्यक्रम संक्षिप्त एवम एक सादगीपूर्ण समारोह में नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन एवम विकास समिति सेजेस बिलाईगढ़ के अध्यक्ष माननीय प्रभाकर कर्ष थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा की गई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। दूर के गांवों से आने वाली बेटियाँ अब सायकल से आसानी से स्कूल आ सकेंगी, इससे उनमें आत्मनिर्भरता के गुणों का भी विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि बेटियाँ आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारण अवश्य करें। विशिष्ट अतिथि ने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने को कहा तथा समय-सारिणी के अनुसार पढ़ाई करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से दूर-दराज में निवास करने वाली बालिकाएँ कम समय में और आसानी से विद्यालय पहुँचने लगी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह योजना बालिकाओं के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है। प्राचार्य ने सायकल प्राप्त करने वाली सभी 28 छात्राओं को शुभकामनाएं दी। सायकल पाकर सभी बालिकाएँ खुश और खिली-खिली नजर आई। इस अवसर पर नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कर्ष, सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य एन. के.साहू, व्याख्याता स्वाति देवांगन, हीरेन्द्र लहरे, अंजुलता साहू, कार्यालय सहायक विकास डहरिया, सफाई कर्मचारी भगवती बाई साहू, सुतीउरकुली से अमृत साहू, पालकगण एवम नागरिकगण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े