जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: फरार ठगी और हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

(बबलू तिवारी)
एक शातिर ठग और एक हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
JASPUR । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (Senior Superintendent of Police Shashi Mohan Singh) के दिशा-निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत जशपुर पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
ठगी का शातिर आरोपी पकड़ा गया
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में ठगी के मामले में फरार चल रहा आरोपी दिनेश चंद्र रति (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम डुडुगजोर, को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी, एस.के.एस. फाइनेंस कंपनी में प्रबंधक पद पर रहते हुए, लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुका है।
दिनांक 23 अगस्त 2024 को पीड़ित आनंद स्वरूप ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने सिक्योरिटी मनी के नाम पर ₹1,91,000 की ठगी की थी। एक अन्य व्यक्ति, प्रेम साय लकड़ा से भी ₹3 लाख की ठगी की गई थी। मामले में आरोपी को 3 नवम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह पुलिस हिरासत से भाग निकला। उस पर थाना पत्थलगांव में अलग से अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
12 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर और टेक्निकल टीम की मदद से जानकारी मिली कि आरोपी पत्थलगांव के क्रिकेट ग्राउंड के पास देखा गया है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के फरार आरोपी की भी गिरफ्तारी
इसी अभियान के तहत चौकी उपरकछार क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी हेमराज साहू (उम्र 29 वर्ष), निवासी नामनी, को भी गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को आरोपी ने अपने भाई संदीप साहू के साथ मिलकर गांव के ही दीना राठौर से मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मामले में पहले संदीप साहू को गिरफ्तार किया गया था, जबकि हेमराज साहू फरार चल रहा था।
12 अप्रैल 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर नामनी में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उसके घर से हिरासत में ले लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
एसएसपी शशि मोहन सिंह (Senior Superintendent of Police Shashi Mohan Singh) ने बताया कि जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठगी का आरोपी दिनेश चंद्र रति काफी शातिर है, लेकिन पुलिस की रणनीति और समर्पण से उसे पकड़ा गया।