04 वर्ष पूर्व की गयी हत्या के फरार आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(संजीत सोनवानी)

अनूपपुर। सरास्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समीप संचालित चिकन-मटन दुकान के पास लगभग 04 वर्ष पूर्व 29-30 नवम्बर 2021 कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुरेन्द्र बहादुर राय उर्फ दरबारी निवासी खोंगापानी (बीसीएम चौकी) थाना झगराखाण्ड़ कि हत्या कर दिया गया था। जिस पर बिजुरी पुलिस द्वारा अपराध क्र. 350/21 धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए, विवेचना में लिया गया। जहां जांच के दौरान बिजुरी पुलिस को पुख्ता जानकारी मिला कि साबिर अली पिता मो. हदीस निवासी अलीनगर थाना बिजुरी द्वारा पुराने लेन-देन पर हुए विवाद के कारण बहादुर राय उर्फ दरबारी कि हत्या की गयी है।

हत्या के घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था आरोपी

बिजुरी पुलिस द्वारा पर्याप्त साक्ष्य जुटाकर आरोपी के धरपकड़ के लिए घेराबंदी किया गया, किंतु घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो चला था। लिहाजा तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा आरोपी के पतासाजी व सूचना पर 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। वहीं बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए कयी ठिकानों पर दबिश भी दिया गया। किन्तु फरार आरोपी कानून के पहुंच से दूर जा छिपा बैठा था।

छत्तीसगढ़ के थानों सहित, सरहदी थानों को भी किया गया था सूचित

हत्या के घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा मप्र-छग दोनों राज्यों के भिन्न-भिन्न थानाक्षेत्रों में ईश्तेहार जारी कराने के साथ-साथ जिले के सरहदी थानों से लगे थाना प्रभारियों से व्यक्तीगत संपर्क करते हुए उन सभी को फरार आरोपी के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराया गया था जिसका लाभ लगभग 04 वर्षों बाद बिजुरी पुलिस को आखिरकार मिल ही गया।

डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी

मंगलवार 12 नवंबर कि शाम डोंगरगढ़ (छग) पुलिस द्वारा सूचना दिया गया कि थानाक्षेत्र में चोरी का आरोपी सुरेन्द्र विश्वकर्मा पिता विनय विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसका हुलिया एवं चेहरा प्रकरण के फरार आरोपी साबिर अली से मिलता-जुलता है। प्राप्त जानकारी पर बिजुरी पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त करते हुए, डोंगरगढ़ पहुंचकर तस्दीक किया गया, तब मालुमात हुआ कि बिजुरी में किये गए हत्या का आरोपी साबिर अली पिता मो. हदीस द्वारा अपनी पहचान छुपाकर रायपुर में रह रहा था। जिसे डोंगरगढ़ उपजेल से वारंट में लेकर थाना बिजुरी लाया गया जहां बिजुरी पुलिस द्वारा की गयी पूंछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी साबिर अली को न्यायालय में भेजे जाने कि प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जा रहा था।