बिलाईगढ़ महाविद्यालय एन. एस. एस. उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी।  शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम राष्ट्र गान राजकीय गीत तथा लक्ष्य गीत के गायन के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी तुलेश्वर सिंह ध्रुव द्वारा नवप्रवेशी स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था है जिससे जुड़कर हम समाज, राष्ट्र सांस्कृतिक, बौद्धिक, साहित्यिक और जीवन के हर पहलू को हम परिष्कृत और परिमार्जित कर सकते हैं यह महज कोई सफाई का कार्यक्रम नहीं है राष्ट्रीय सेवा योजना आपके व्यक्तित्व को नई ऊंचाई प्रदान करती है राष्ट्रीय सेवा योजना आपको एकदम एक अलग ढंग से सोचने के मजबूर करता है आपके नेतृत्व क्षमता में नया आयाम भरता है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई सभी स्वयं सेवकों ने किया।

इन्हें भी पढ़े