बिलाईगढ़ पुलिस ने ग्राम पुरगांव और खजरी मे चलाया साइबर जागरूकता अभियान

साइबर फ्रॉड से बचने दी गई जानकारी

(करन साहू)

बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारी को साइबर पखवाड़ा के अंतर्गत थाना क्षेत्र में (awareness camp) जागरूकता शिविर लगाने दिशा निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में अति पु.अधी. कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी  विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव की नेतृत्व मेंआज दिनांक 11/10/24 को थाना बिलाईगढ़ के ग्राम पुरगांव तथा खजरी में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।

साइबर जागरूकता अभियान में आमजन, युवाओं को बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी के प्रति सजग रहना है। कोई व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी करता है। ऐसे में साइबर अपराधियों की नजर आपके वालेट पर हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। किसी भी अंजान कॉल पर भरोसा करके अपने खाते की डिटेल सांझा न करें। साइबर अपराधी रिश्तेदार बनकर कॉल करते हैं और खाते में रकम ट्रांसफर करने का झांसा देकर रिक्वेस्ट मनी का लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करते ही खाते से रकम निकल जाती है। किसी भी प्रकार के लोभ-लालच में फंसने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने आमजन, युवाओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी एप्लिकेशन जैसे क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क टीम व्यूवर को इन्स्टॉल ना करें। इससे फोन या कंप्यूटर हैक हो सकता है। अनजान नंबर से आए लिंक पर कभी क्लिक ना करें, रजिस्ट्रेशन अथवा अकाउंट टेस्ट करने के नाम से 10 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दीजिए, इस तरह की बातें साइबर ठग करते हैं। अनजान नंबर की वीडियो कॉल ना उठाएं, फोन उठाते ही आप सेक्सटोर्शन ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।
संपूर्ण कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. भंवर काटले, चंद्रशेखर पटेल आर.कमल कुर्रे महिला आर. प्रीति खड़िया उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े