बिलाईगढ़ थाना प्रभारी पर अवैध शराब बिक्री का संरक्षण देने का आरोपः सरपंच प्रतिनिधि ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, थाना प्रभारी ने कहा – कार्रवाई से बौखलाए आरोपी

(मदन खाण्डेकर)

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना के थाना प्रभारी शिवकुमार धारी पर धाराशिव के सरपंच प्रतिनिधि और कुछ ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि धाराशिव में पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब बिक रही है। उन्होंने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाही की मांग की है।


इस आरोप पर थाना प्रभारी शिवकुमार धारी का कहना है कि शिकायतकर्ता सरपंच प्रतिनिधि बिहारी लाल लहरें आदतन जुआरी हैं। उनके खिलाफ थाने में लगभग 10 मामले दर्ज हैं। वे क्षेत्र में चोरी-छिपे जुआ संचालित करते हैं। साथ ही उनके परिवार में अवैध शराब की बिक्री होती है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने से बौखलाहट में ये लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले धाराशिव में आरोपी नारायण साहू के पास 3 लीटर शराब मिली थी। सरपंच प्रतिनिधि ने आपसी दुश्मनी के कारण थाना प्रभारी से 20 लीटर का केस बनाने को कहा था। लेकिन थाना प्रभारी ने इनकार कर दिया क्योंकि घटनास्थल पर वीडियोग्राफी होती है और वे गलत कार्रवाही नहीं कर सकते।


थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच होनी चाहिए। जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।


इस दौरान शराब कोचियाओं पर कुल 48 प्रकरण दर्ज कर 48 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से 26 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में 613 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। जुआ-सट्टा (ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल सट्टा) के 7 प्रकरणों में 29 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें 40,840 रुपए जब्त किए गए हैं। इसके अलावा गांजा तस्करी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 5 किलो गांजा जब्त किया गया है। 37 नग गाय बैल को बूचड़ खाना तस्करी करते ले जाते 06 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है मवेशियों को गौशाला में सुपुर्द किया गया है। थाना क्षेत्र में उत्पात करने वाले 52 व्यक्तियों को प्रतिबंधात्मक धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु न्यायालय पेश किया गया, तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 126 135 (3) के तहत कुल प्रकरण 329 में 551 व्यक्तियो बाउंड ओवर की कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है तथा आदतन अपराधियों के अपराध में अंकुश लगाने हेतु धारा 129 के 10 प्रकरण में 10 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

थाना बिलाईगढ़ में साइबर अपराध के अब तक पीड़ितों के बैंक खाता से ठगी किए गए रकम मे से 21 प्रकरण में 5 लाख से अधिक रुपए को पीड़ितों को बैंक अकाउंट में विधिवत कार्रवाई कर वापस कराया गया है वापसी रकम नोएडा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश हैदराबाद, गुड़गांव, हरियाणा आदि अंतर राज्य के साइबर ठगो के बैंक खातों से विधिवत वापस कराया गया। थाना बिलाईगढ़ में गुम एवं चोरी गए पंजीकृत मोबाइल फोन जिसमें अब तक 160 से अधिक मोबाइल फोन को रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस कराया गया । ग्राम डूरुमगढ़ में हुए सोने चांदी के 12 लाख रु करीबन की चोरी में तात्कालिक कार्यवाही करते 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सम्पत्ति को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी ने कहा इस प्रकार से लगातार कार्यवाही जारी है ।