भाजपा प्रत्याशी को वार्डवासियों का मिल रहा है भारी जनसमर्थन, बैठक में मतदाताओं ने एक सुर में कहा भाजपा के पक्ष में करेंगे मतदान, शिकायत पर पाइपलाइन और नालियां कराया साफ

(मानस साहू)

कसडोल। पत्रकार से नेता बनने का सफर इन दिनों भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू के लिए सकारात्मक दिशा लेकर आता नजर आ रहा है, आपको बता दे कि रिजनल चैनल से लेकर सर्वश्रेष्ठ अखबार सहित खुद के पोर्टल में एक अलग और स्वछ छवि बनाकर समाज सेवा कर रहे वार्ड क्रमांक 07 भगत सिंह वार्ड हड़हापारा में भाजपा पार्षद प्रत्याशी भानु प्रताप साहू को मतदाताओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है।

साथ ही इस बीच भाजपा प्रत्याशी डोर टू डोर वार्ड वासियों का बैठक लेकर विकास की गंगा बहाने के लिए कमर कसकर आगे बढ़ रहे हैं। जिस पर श्री साहू को ग्रामीणों का आश्वासन और भरोसा करने का भरपूर समर्थन मांग रहे हैं।

श्री साहू बैठक लेकर नगर की सरकार बनने पर जल्द सभी बुनियादी समस्याओं का निराकरण करने की बात कह रहें है, बैठक में मौजूद महिलाओं ने वार्ड की नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने पर पार्षद प्रत्याशी को अवगत कराया जिसे संज्ञान में लेकर श्री साहू ने अधिकारियों को सूचित कर तत्काल नालियों की साफ सफाई कराया गया। साथ ही कई दिनों से लीकेज पाइपलाइन को भी शिकायत मिलने पर सुधार कार्य कराया गया।

वहीं वार्डवासियों की बुनियादी सुविधाओं पर भी हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया जा रहा है जिस पर पार्षद प्रत्याशी भानु साहू को उनके अच्छे नेक दिल और विकास की ओर अच्छे कार्यों को समर्पित भाव से करने के लिए कदम से कदम मिलाकर वार्डवासी चल रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े