प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित, कई स्कूलों की रसोइया रही उपस्थित

(हेमंत बघेल)

कसडोल। मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता मिनी माता कन्या शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक संकुल से रसोइयों को पोषण आहार सामग्री के साथ उपस्थित होने का निर्देशित किया गया था। इस प्रतियोगिता में संकुल टेमरी, कोसमसरा, देवरीकला, हटोद, सोनाखान, कुम्हारी, खर्री, मोहतरा, कन्या कसडोल, कोट के रसोईया द्वारा मध्याह्न भोजन बनाकर प्रस्तुत किया।

उपरोक्त संकुल के समन्वयक भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार , विकासखंड शिक्षाधिकारी एवं जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं बीईओ कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम रामरतन दुबे ने रसोईया के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के भोजन की तारीफ की एवं भोजन भी ग्रहण किए। इस कार्यक्रम के लिए एसडीएम ने प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार ध्रुव की तारीफ की। मध्याह्न भोजन प्रभारी संतोष कुमार निषाद ने जानकारी दी। अंत में सभी उपस्थित स्व सहायता समूहों के रसोइयों, समन्वयकों अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।