ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को बांधी राखी, दिया स्नेह और सद्भावना का संदेश

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी। रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पलारी केंद्र में एक भावनात्मक और आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने पलारी प्रेस क्लब के पत्रकारों को राखी बांधकर स्नेह, सेवा और सुरक्षा का संदेश दिया।
इस विशेष आयोजन का उद्देश्य न केवल भाई-बहन के रिश्ते को सम्मानित करना था, बल्कि पत्रकारों के प्रति आभार, सम्मान और आत्मिक संबंधों की अनुभूति भी कराना था।
ब्रह्मकुमारी भगवंतीन (सेंटर इंचार्ज) ने कहा पत्रकार समाज का आइना होते हैं, जो दिन-रात सत्य और सेवा के पथ पर चलकर जन-जागरूकता का कार्य करते हैं। उन्हें राखी बांधकर यह संदेश देना हमारा उद्देश्य है कि हम सब आत्मिक रूप से भाई-बहन हैं, और इस बंधन को आत्म-बल, शांति और प्रेम से मजबूत बनाना ही सच्चा रक्षाबंधन है।
ब्रम्हकुमारी हर्षा राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि आत्मा की पवित्रता, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। पत्रकार निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं और उन्हें यह रक्षासूत्र बांधना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष केशव साहू, यमलोक साहू, महेश ढीढी, नीलकमल आजाद, हेमकुमार, मुकेश झा, पनमेश्वर साहू, मिलेश वर्मा, संजू साहू, डोमार साहू सहित पत्रकारों ने भाग लिया।
पलारी में स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग मेडिटेशन सेंटर में अब बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। मानसिक तनाव, नकारात्मकता और अशांति के दौर में यह सेंटर लोगों को आत्मिक शांति और जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित कर रहा है।