Breaking : भारत में AI हब बनाएगा गूगल, 15 अरब डॉलर का करेगा निवेश

Breaking : Google ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपना सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (#AI) हब स्थापित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाया जाएगा. इसके लिए 15 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. सुंदर पिचाई ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी की है. एक खास प्लान के साथ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बड़ा डेटा सेंटर और AI हब बनेगा.

सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का शानदार अनुभव रहा. हमने विशाखापट्टतम में बनने वाले गूगल के पहले AI हब का प्लान शेयर किया. यह एक ऐतिहासिक कदम होगा. इस हब में गीगावॉट स्तर की कंम्यूटिंग क्षमता, एक नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने पर एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा.”

इन्हें भी पढ़े