बसपा का आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा पहुंचा पामगढ़ नगर, कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ किया आतिशी स्वागत

(शनि सूर्यवंशी / पंकज कुर्रे)

पामगढ़। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के तत्वाधान में एससी एसटी के आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर के विरोध के साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बचाओ एवं आत्मसम्मान व स्वाभिमान(self-esteem and self-respect) जगाओ यात्रा सोमवार को पामगढ़ नगर पहुंचा जहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का गर्मजोशी के साथ अतिशी स्वागत किया । इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के पदाधिकारी के द्वारा कृष्णा टेंट हाउस के सामने बने मंच पर सभा को संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बसपा के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

जनसभा को केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर व एड.एन पी अहिरवार प्रदेशाध्यक्ष श्याम टंडन सहित अन्य पदाधिकारियों ने जनसभा को अपने अपने संबोधन में कहा कि 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST के आरक्षण मे उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर लागू करने का निर्णय लिया है जो असंवैधानिक बताया । स्वतंत्र भारत में संविधान लागू होने के 74 वर्षों में कांग्रेस एवं भाजपा ने ही सबसे ज्यादा शासन किया है ।ये दोनों सत्ताधारी पार्टियां संविधान का सही पालन एवं क्रियान्वयन ना करते हुए बहुजनों के संवैधानिक अधिकारों को देश के तमाम शासकीय उपक्रमों को निजीकरण किया जाना आरक्षण को समाप्त करने का सुनियोजित षंडयंत्र है।

मंडल आयोग की सिफारिश पर ओबीसी का 27%आरक्षण लागू नहीं किया , SC,ST के पद रिक्त पड़े है ,पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं किया है, बलौदाबाजार में निर्दोष सतनामी समाज के लोगों को गिरफ्तार व मारपीट कर जेल में बंद बेगुनाह लोगों को तत्काल निशर्त रिहा करें। बस्तर में आदिवासियों पर जुल्म का कहर ढाया जा रहा है नक्सली बना कर जान ले रहे हैं,हसदेव अरण्य कटाई के माध्यम से हजारों परिवारों को उजाड़ कर बेघर कर दिया गया है । कवर्धा में साहू समाज के भाई को घर में आग से जला दिया है प्रदेश में अन्याय अत्याचार चरम पर है , सतनामी समाज के स्वाभिमान एवं आत्म सम्मान के प्रतीक जय स्तंभ को काट दिया गया है और न्याय की मांग कर रहे निर्दोष सैकड़ों सतनामियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल के सलाखों में कैद कर लिया गया है।इन्होंने कहा की बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती(National President Sister Mayawati) के निर्देशानुसार प्रदेश इकाई की पूरी टीम ने जितना संभव हो सके समाज की मदद की और करते रहेंगे लेकिन आज भी समस्या पूरी सुलझी नहीं है। जब तक हमारे लोग जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा कहा।

बसपा के नेताओ ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को पूना पैक्ट धिक्कार दिवस से छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक भूमि शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मस्थली सोनाखान से प्रारंभ होकर मनखे-मनखे एक बरोबर का आंदोलन चलाने वाले महान संत परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली गिरौदपुरी को नमन इस तरह पूरे छत्तीसगढ़ में 15 दिनों का यह यात्रा लगभग 3500 किमी कार रैली के माध्यम से कुल 73 विधानसभा व जिला स्थानों पर जन सभा और 15 जिला मुख्यालय पर प्रेसवार्ता विश्राम कर जन जागृति लाने भाईचारा पैदा करते हुए यह यात्रा चलेगी। 21 वीं सदी के महानायक, बामसेफ, डीएस-4 व बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर 2024 को विशाल काफिल के साथ जी ई रोड रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम भवन में संकल्प सभा में तब्दील होकर कार्यक्रम का समापन होगा ।

कार्यकम के मुख्य अतिथि 

एड़ एन.पी. अहिरवार , केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा अध्यक्षता श्याम टण्डन , प्रदेश अध्यक्ष बसपा विशिष्ट अतिथि दाऊराम रत्नाकर , केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा ओ.पी. वाजपेयी , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा श्रीमती इंदू बंजारे , पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव बसपा लता गेडाम , प्रदेश महासचिव बसपा राधे श्याम सूर्यवंशी , प्रदेश प्रभारी बसपा मनीष बक्शी , प्रदेश सचिव बसपा कमला प्रसाद खुटें जिला अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा बसपा डा. रोहित डहरिया पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा बसपा रामेश्वर खरे , पूर्व विधायक बसपा मुकेश रात्रे सक्ती जिला प्रभारी बसपा , सूरज ताण्डी , प्रदेश सचिव बसपा . वरिष्ट साथीगण हेमचंद मीरी , जीवराज प्रकाश रात्रे , बंशी आजाद , हखलेश्वर जी, महेश कश्यप , लक्ष्मी प्रसाद महेश , दिनेश रमन , लक्षमण कुर्रे , द्वारिका कुर्रे , अमित खुंटे , दरश साण्डे , राजेश्वर रत्नाकर रोहित रत्नाकर,कृष्ण रात्रे,गुहाराम खूंटे,विभीषण पात्रे ,प्यारेलाल टंडन व पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चलकर आये हुए सेक्टर व पोलिंग बूथ के पदाधिकारीगण एवं गांव से आऐ हुए वरिष्ट, कनिष्ठ कार्यकर्तागण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के बुद्धिजीवी साथियों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन को यात्रा को गति प्रदान करने के लिए 26000/छबीस हजार रुपए भेट किया गया ।






इन्हें भी पढ़े