PAMGARH NEWS:विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट : गुरूदयाल पाटले

पंकज कुर्रे/संवाददाता
PAMGARH NEWS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जांजगीर जिला के भाजपा जिला मंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक गुरुदयाल पाटले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने,

विकसित भारत का संकल्प पूरा करने और गरीब, किसान, महिलाओं के कल्याण वाला बजट देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है।