आयकर विभाग में अफसरों के थोक तबादले, इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी शामिल, देखें लिस्ट

भोपाल/रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी शामिल हैं। साथ ही, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) के स्थानांतरण आदेश के तहत एमपी-सीजी क्षेत्र में 8 अन्य अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकम टैक्स और चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। अंजू अरोरा, जो भोपाल में पीसीआईटी थीं, को एक विंग से दूसरे जोन में भेजा गया है। राहुल रमन का इंदौर में पीसीआईटी के पद पर एक विंग से दूसरी विंग में तबादला हुआ है। सुनील कुमार सिंह को रायपुर में एक विंग से दूसरी विंग में स्थानांतरित किया गया है। किशोर बी को दिल्ली से भोपाल में पीसीआईटी सेंट्रल के लिए भेजा गया है। वहीं, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स प्रदीप हेडाऊ को ओएसडी से इंदौर में सीसीआईटी के पद पर नियुक्त किया गया है।
माहेश्वरी को भोपाल में पीआर एडीजी (एनएडीटी आरसी) से मुंबई में पीसीआईटी के लिए ट्रांसफर किया गया है। सुखवीर चौधरी को गुवाहाटी से ग्वालियर में पीसीआईटी और मुनीश कुमार को रायपुर में पीसीआईटी नियुक्त किया गया है। श्रुजनी मोहंती को भोपाल में एडीजी के पद पर तैनाती मिली है। इसके अलावा, कोलाकलूरी रवि किरन को रायपुर में पीडीआईटी, राम तिवारी को रायपुर में सीआईटी, शिंदे सुधाकर नामदेव को भोपाल में डीआईटी और रघुनाथ को भोपाल में सीआईटी के पद पर नियुक्त किया गया है।
सीबीडीटी के 8 अधिकारियों का तबादला
सीबीडीटी के जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें अनूप सिंह (भोपाल), योगेश कुमार शर्मा (ग्वालियर), श्रवण कुमार मीना (रायपुर से जबलपुर), विजय कुमार सिंह (इंदौर से अहमदाबाद), भारती महाजन सिंह (भोपाल से भोपाल, विंग बदली), गरिमा चौधरी (भोपाल से कानपुर), राजेश कुमार (भोपाल से भोपाल, विंग बदली), और रामकुमार यादव (इंदौर से भोपाल) शामिल हैं। ये सभी अधिकारी सीआईटी कैडर के हैं।