जशपुर जिले में संचालित सी बुल्स ग्लोबल कंपनी पर आरोप, 10 महीने में पैसे दोगुना करने का झांसा दिया
(बबलू तिवारी)
सैंकड़ों से ज्यादा निवेशकों के पैसे किया था निवेश
जशपुर। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में पैसा डबल का झांसा देने वाली कंपनी पैर पसार चुकी है। यह कंपनी कई भोलेभाले आदिवासी समेत कर्मचारी वर्ग के लोगों को झांसा देकर ठगी किया है। हैरत की बात है इतना बड़ा मामला आने के बाद भी किसी प्रकार का FIR दर्ज नही हुई है। सूत्रों के माने तो सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन नामक कंपनी महज 10 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर सैंकड़ो से अधिक निवेशकों के करोड़ो रुपए लेकर चंपत हो गई। कंपनी ने छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल के लोगों ने सबसे अधिक पैसे जमा कराए थे।
जशपुर जिले के पत्थलगांव के रायगढ़ रॉड स्थित कंपनी के कर्यालय में करीब 20 दिन से ताले लटके हैं। फिर रातोंरात कार्यालय का बोर्ड भी गायब हो गया। अब संचालक का कोई आता पता नही है। संचालक के साथ ही कंपनी के निदेशक और सहायक निदेशक के फोन भी नही उठा रही हैं। बता दें कि पत्थलगांव के एक व्यक्ति द्वारा जो कंपनी का संचालन किया जा रहा है। बीते दिन इसकी गुमनाम शिकायत किया गया था. कंपनी के बंद होने की सूचना के बाद निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है। निवेशकों द्वारा FIR कराने की बात कह रहे है। सूत्रों का माने तो इस कंपनी जुड़े एक निवेशक का कहना है कि इस ट्रेडिंग कंपनी ने 10 महीने में पैसे दोगुना करने का लालच दिया था। एजेंट द्वारा उन्हें झांसे में पड़कर खुद तो निवेश किया ही, कई लोगों से निवेश कराया। बता दें कि बीते एक साल पहले ही शुरू हुई इस कंपनी ने कई राज्यो में अपनी जाल फैला कर भोलेभाले कर्मचारी वर्ग के लोगों को डबल पैसा करने का झांसा देकर उसे निवेश काराया था. ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया, कंपनी की वेबसाइट भी बनाई। कुछ महीना तक सब ठीक चला। लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई तो कंपनी के कार्यालय पर ताला लटक गया। नाम न छापने की शर्त पर कंपनी के एजेंटों ने बताया कि उन्हें ज्यादा कमीशन और आकर्षक उपहार देकर नियुक्त किया गया। लेकिन 1 वर्ष बाद भी पैसा नहीं मिलने पर अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया जा रहा है । निवेशकों का कहना है कि आगामी दिनों में पैसा वापस नही होती है तो कंपनी के एजेन्ट व मालिक पर FIR काराया जाएगा.