सीजीपीएससी एवं आरक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों का किया गया सम्मान

{पंकज कुर्रे}

पामगढ़ / संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्च. माध्य. विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ द्वारा 18 दिसम्बर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व के अवसर पर विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले मेधावी छात्र/छात्राएं जिनका चयन राज्य सेवा परीक्षा तथा छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस विभाग के आरक्षक पद पर हुआ है, उनके लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक डॉ. राजाराम बनर्जी-श्रीमती शकुंतला बनर्जी, श्री पी.के.दिब्य-श्रीमती उषा दिब्य, श्री कमल जीत राय-श्रीमती नमिता जीत राय तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्राचार्य दिलीप कुमार सुमन, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुरेन्द्र भार्गव, केपीएस प्राचार्य रंभा मनहर अनंत, उमाकांत कश्यप, मनीष मनहर व सामाजिक कार्यकर्ता सुखसागर ओग्रे जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में स्थापित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के प्रतिमा में द्वीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा सीजीपीएससी में चयनित रोशन ओग्रे एवं आरक्षक पद पर चयनित गौतम यादव, नीलेश कुर्रे, अरुण कुमार, प्रकाश कुमार, प्रिंस बंजारे, विपेंद्र यादव, दशरथ, राजेश्वरी कैवर्त्य का स्वागत एवं सम्मान श्रीफल, साल, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंटकर किया गया। तत्पश्चात सभी अभ्यर्थियों ने अपने इस उपलब्धि का अनुभव साझा किया। सीजीपीएससी में चयनित रोशन ओग्रे ने कहा कि सफलता की कोई शॉर्टकट रास्ता नही होता यदि आपको सफल होना है तो आपको कड़ी मेहनत करना ही होगा।

डॉ.आर.आर. बनर्जी ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी जहां भी रहें अपनी सेवा से अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करते रहे साथ ही आपके द्वारा अर्जित यह सफलता अंतिम नही है बल्कि अगले लक्ष्य का पहला पड़ाव है इसलिए निरंतर प्रयास जारी रखें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता किसी उम्र की मोहताज नही होती इसलिए आप सभी कड़ी मेहनत करते रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय, महाविद्यालय एवं केपीएस के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं व अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।

इन्हें भी पढ़े